इस पोस्ट में class 12th Hindi chapter 10 अधिनायक पाठ का objective questions बताया गया है प्रश्नों की संख्या 30 है । अपनी तैयारी को बेहतर बनाना चाहते है तो नीचे 30 बहुविकल्पीय प्रश्न दिया गया है ।
Quiz देने के लिए नीचे click करें
- 'अधिनायक' शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी है? [2020A, I.Sc.]
(A) लोग भूल गए हैं
(B) आत्महत्या के विरुद्ध
(C) हँसो-हँसो जल्दी हँसो
(D) मुक्तिबोध रत्नावली
Ans. (B)
- 'लोग भूल गए हैं' किसकी रचना है? [2020A, I.Sc.]
(A) ज्ञानेंद्रपति
(B) भूषण
(C) सूरदास
(D) रघुवीर सहाय
Ans. (D)
- रघुवीर सहाय ने कौन-सी कविता लिखी है?
(A) पुत्र वियोग
(B) गाँव का घर
(C) अधिनायक
(D) जन-जन का चेहरा
Ans. (C)
- 'अधिनायक' शीर्षक कविता किस तरह की कविता है? [2019 C, I.Sc.]
(A) हास्य प्रधान
(B) व्यंग्य प्रधान
(C) रोमांस प्रधान
(D) वीर रस प्रधान
Ans. (B)
- रघुवीर सहाय किस काल के कवि है?
(A) आधुनिक काल
(B) रीतिकाल
(C) आदिकाल
(D) छायावाद
Ans. (A)
6. रघुवीर सहाय का जन्म कहाँ हुआ था? [2018A, I.A.; 2019A, I.Sc.]
(A) आगरा, उत्तर प्रदेश
(B) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(C) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Ans. (D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
7. रघुवीर सहाय ने एम.ए. किस विश्वविद्यालय से किया था?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
(B) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(D) कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर
Ans. (B) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
8. अधिनायक कौन है?
(A) विपक्षी दल
(B) सरकारी सेवक
(C) सत्ताधारी वर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
9. प्रस्तुत कविता 'अधिनायक' में हरचरना किसका प्रतिनिधि है?
(A) आम आदमी
(B) सत्ताधारी दल का
(C) विपक्षी दल का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
10. हरचरण कौन है?
(A) घर का नौकर
(B) एक आम आदमी
(C) एक चरवाहा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
11. अज्ञेय द्वारा सम्पादित 'दूसरा सप्तक' में एक कवि के रूप में कौन सामने आए थे?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) मुक्तिबोध
(C) रघुवीर सहाय
(D) ज्ञानेंद्रपति
Ans. (C)
12. 'दूसरा सप्तक' के सात कवियों में कौन शामिल है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) रघुवीर सहाय
(C) मुक्तिबोध
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
13. 'अधिनायक' शीर्षक कविता किस पर व्यंग्य है?
(A) समकालीन राजनीति पर
(B) समकालीन राजनीतिक व्यवस्था पर
(C) सरकारी तंत्र पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) समकालीन राजनीति पर
14. रघुवीर सहाय किस सप्तक में एक कवि के रूप में शामिल हुए?
(A) पहला सप्तक
(B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक
(D) चौथा सप्तक
Ans. (B) दूसरा सप्तक
15. रघुवीर सहाय की किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) हँसो-हँसो जल्दी हँसो
(B) कुछ पत्ते कुछ चिट्ठियाँ
(C) वे भूल गए हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) वे भूल गए हैं
16. निम्नलिखित में कौन रघुवीर सहाय की रचना नहीं है?
(A) सीढ़ियों पर धूप में
(B) दिल्ली मेरा परदेश
(C) जो आदमी हम बना रहे हैं
(D) चाँद का मुँह टेढ़ा है
Ans. (D) चाँद का मुँह टेढ़ा है
17. निम्नलिखित में कौन-सी रचना रघुवीर सहाय की है?
(A) काठ का सपना
(B) टूटी हुई बिखरी हुई
(C) वे लोग भूल गए हैं
(D) ध्रुववासिनी
Ans. (C) वे लोग भूल गए हैं
18. रघुवीर सहाय नई दिल्ली से निकलने वाले किस अखबार के विशेष संवाददाता थे?
(A) नवभारत टाइम्स
(B) हिन्दुस्तान टाइम्स
(C) टाइम्स ऑफ इंडिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) नवभारत टाइम्स
19. रघुवीर सहाय किस समाचार साप्ताहिक के प्रधान संपादक थे?
(A) दिनमान
(B) रविवार
(C) आज
(D) अमर उजाला
Ans. (A) दिनमान
20. 'दिल्ली मेरा परदेश' क्या है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) उपन्यास
(D) कविता
Ans. (A) निबंध
21. 'आत्महत्या के विरुद्ध' क्या है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) आलोचना
Ans. (C) कविता
22. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ था? [2021A, I.A.]
(A) 9 दिसंबर, 1929 को
(B) 19 दिसंबर, 1930 को
(C) 29 सितंबर, 1931 को
(D) 19 दिसंबर, 1928 को
Ans. (A)9 दिसंबर, 1929 को
23. रघुवीर सहाय के पिताजी का क्या नाम था? [2021A, I.Sc.]
(A) रघुवंश सहाय
(B) हरदेव सहाय
(C) मणिशंकर सहाय
(D) रघुनंदन सहाय
Ans. (B) हरदेव सहाय
24. रघुवीर सहाय का जन्म स्थल कौन-सा है? [2018A, I.A.]
(A) काशी
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) आगरा
Ans. (B) लखनऊ
25. कौन-सी कृति रघुवीर सहाय की है?
(A) अतिरिक्त नहीं
(B) मुर्दाघर
(C) जहाज का पंछी
(D) सीढ़ियों पर धूप में
Ans. (D) सीढ़ियों पर धूप में
26. 'अधिनायक' के रचयिता कौन हैं?
(A) मुक्तिबोध
(B) रघुवीर सहाय
(C) नचिकेता
(D) ज्ञानेंद्रपति
Ans. (B) रघुवीर सहाय
27. 'हँसो-हँसो जल्दी हँसो' के कवि हैं-
(A) रघुवीर सहाय
(B) मलयज
(C) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(D) धूमिल
Ans. (A) रघुवीर सहाय
28. रघुवीर सहाय किस के प्रधान संपादक थे?
(A) 'रविकर' के
(B) 'दिनमान' के
(C) 'साप्ताहिक हिंदुस्तान' के
(D) 'धर्मयुग' के
Ans. (B) दिनमान' के
29. रघुवीर सहाय किस कृति के रचनाकार हैं?
(A) 'तितली' के
(B) 'इरावती' के
(C) 'चितकोबरा' के
(D) 'कुछ पत्ते कुछ चिट्ठियाँ' के
Ans. (D) कुछ पत्ते कुछ चिट्ठियाँ' के
30. रघुवीर सहाय किस शती के रचनाकार हैं?
(A) अठारहवीं शती के
(B) बीसवीं शती के
(C) उन्नसवीं शती के
(D) इक्कीसवीं शती के
Ans. (B) बीसवीं शती के