Tulsidas ka pad objective quiz chapter-3 Bihar board 12th Hindi


Tulsidas ka pad objective quiz chapter-3 Bihar board 12th Hindi


इस पोस्ट में तुलसीदास का पद chapter -3 काव्यखंड 12th Hindi Bihar board का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर प्रदान किया गया है क्विज देने से पहले प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ ले 


तुलसीदास पाठ का quiz 





1. "बरवै  रामायण" किनकी रचना है ?


(A) नंददास

(B) सूरदास

(C) तुलसीदास

(D) कबीरदास


उत्तर: (C)


2. काशी में कितने वर्ष रहकर तुलसीदास विद्याध्ययन किए ?


(A) 10 वर्षों तक

(B) 15 वर्षों तक

(C) 18 वर्षों तक

(D) 20 वर्षों तक


उत्तर: (B)


3. तुलसीदास ने अपने युग की किन दो साहित्यिक भाषाओं को अपनाया ?


(A) उर्दू और फारसी

(B) संस्कृत और हिन्दी

(C) अवधी और ब्रज

(D) अपभ्रंश और प्राकृत


उत्तर: (C)


4. तुलसीदास के दीक्षा गुरु थे-


(A) अग्रदास

(B) नरहरिदास

(C) सूरदास

(D) महादास


उत्तर: (B)


5. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था ?


(A) विभावरी

(B) रत्नावली

(C) प्रभावली

(D) गीतावली


उत्तर: (B)


6. "तुलसीदास" की माता का क्या नाम था ?


(A) मुनिया

(B) चुनिया

(C) हुलसी

(D) फूलो


उत्तर: (C)


7. तुलसीदास का जन्म कब हुआ?


(A) 1540 ई० में

(B) 1543 ई० में

(C) 1545 ई० में

(D) 1550 ई० में


उत्तर: (B)


8. तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?


(A) हिमाचल प्रदेश

(B) आन्ध्रप्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्यप्रदेश


उत्तर: (C)


9. "रामचरितमानस" किसकी रचना है ?


(A) सूरदास

(B) तुलसीदास

(C) कबीरदास

(D) नाभादास


उत्तर: (B)


10. तुलसीदास किस शाखा के कवि है?


(A) राममार्गी

(B) कृष्णमार्गी

(C) प्रेममार्गी

(D) ज्ञानमार्गी


उत्तर: (A)


11. दूसरे पद में तुलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है ?


(A) निर्बल के रूप में

(B) दाता के रूप में

(C) भिखारी के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर: (C)


12. तुलसीदास को किस चीज की भूख है?


(A) यश की

(B) भक्ति की

(C) धन की

(D) इनमें से कोई नहीं


**उत्तर: (B)**


13. तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है?

(A) मैथिली 

(B) बज्रभाषा 

(C) खड़ी-बोली 

(D) अवधि

उत्तर: (D)

14. तुलसीदास ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है ?


(A) गणेश जी की 

(B) भगवान शिव की 

(C) सीता जी की 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C)


15. तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई है?

(A) वात्सल्य रस 

(B) भक्ति रस 

(C) रौद्र रस 

(D) श्रृंगार रस

उत्तर: (B)


16. तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस रूप में दिया है?

(A) रामभक्त के रूप में 

(B) महाकवि के रूप में 

(C) दीन के दुखिया के रूप में 

(D) सीता के दास के रूप में

उत्तर: (D)


17. 'कबटुंक अंब अवसर पाई' में 'अंब' सम्बोधन किसके लिए है?

(A) सीता के लिए 

(B) राधा के लिए 

(C) अंजनी के लिए 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A)


18. कौन तुलसीदास के मित्र नहीं थे?

(A) महाराजा मान सिंह 

(B) टोडरमल 

(C) सूरदास 

(D) नाभादास

उत्तर: (C)


19. कौन-सी रचना तुलसी दास की है?

(A) सूरसागर 

(B) विनय पत्रिका 

(C) प्रायश्चित 

(D) पद्मावत

उत्तर: (B)


20. कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है?

(A) पार्वती मंगल 

(B) बैराग्य संदीपनी 

(C) आखिरी कलल 

(D) कवितावली

उत्तर: (C)


21. 'कवितावली' के रचनाकार हैं- [2018A, Ι.Α. 2020 Α.Ι.Α.; 2021Α,Ι.Α]

(A) जायसी 

(B) तुलसीदास 

(C) कबीरदास 

(D) सूरदास

उत्तर: (B)


22. 'हनुमानबाहुक' को तुलसीदास की किस कृति का एक अंग माना जाता है?

(A) जानकीमंगल 

(B) कवितावली 

(C) गीतावली 

(D) श्रीकृष्ण गीतावली

उत्तर: (B)


23. रामचरितमानस का प्रधान रस है-

(A) वीररस 

(B) श्रृंगाररस 

(C) करुणरस 

(D) भक्तिरस

उत्तर: (D)


24. निम्नलिखित में 'रामचरितमानस' क्या है?

(A) गीतिकाव्य 

(B) गाथा 

(C) महाकाव्य 

(D) खंडकाव्य

उत्तर: (C)


25. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की नहीं है?

(A) कवितावली 

(B) बरवैरामायण 

(C) गीतावली 

(D) राधा-स्तुति

उत्तर: (D)


26. 'मानस' ('गमचरितमानस') का रचना समय क्या है?

(A) संवत 1631 

(B) संवत 1622 

(C) संवत 1480 

(D) संवत 1632

उत्तर: (A)


27. 'रामचरितमानस' की भाषा है

(A) मैथिली 

(B) संस्कृत 

(C) अवधी 

(D) ब्रजभाषा

उत्तर: (C)


28. 'विनयपत्रिका' की भाषा है

(A) अवधी 

(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा) 

(C) मैथिली 

(D) अंगिका

उत्तर: (B)


29. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) राजापुर (बाँदा, उ०प्र०) 

(B) अयोध्या में 

(C) हाजीपुर में 

(D) प्रयाग में

उत्तर: (A)


30. तुलसीदास का मूल नाम क्या था ?

(A) बमभोला 

(B) रामबोला 

(C) हरिबोला 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B)


31. तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे-


(A) नरहरिदास

(B) रविदास

(C) शेष सनातन

(D) मधुसूदन सरस्वती


**उत्तर: (C)**


32. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है ?


(A) लग्नपत्रिका

(B) प्रणयपत्रिका

(C) सीता स्वयंवर

(D) विनयपत्रिका


**उत्तर: (D)**


33. कौन-सी कृति तुलसी रचित है ?


(A) 'उत्तररामचरितम'

(B) 'रामायण'

(C) 'रामचरितमानस'

(D) 'खंजननयन'


**उत्तर: (C)**


34. कौन-सी कृति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है ?


(A) 'वैराग्य संदीपिनी'

(B) 'पंचवटी'

(C) 'बरवैरामायण'

(D) 'जानकी मंगल'


**उत्तर: (B)**


35. पाठ्यपुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए हैं ?


(A) 'दोहावली' से

(B) 'रामलला नहछू' से

(C) 'कवितावली' से

(D) 'विनय के पद' से


**उत्तर: (D)**


36. तुलसीदास किस काल के कवि थे?


(A) आदिकाल के

(B) रीतिकाल के

(C) आधुनिक काल के

(D) भक्तिकाल के


**उत्तर: (D)**


37. कवितावली के रचनाकार हैं-

(A) जायसी

(B) तुलसीदास

(C) कबीर

(D) सूरदास


उत्तर: (B)


दोस्तों अगर आपको  क्विज पसंद आता है तो अपने दोस्तों के पास शेयर करें अगर आप शेयर करते हैं तो आपके दोस्त को भी हेल्प हो जाएगा 

Tags