12th Hindi shiksha objective quiz bseb

 



जे. कृष्णमूर्ति द्वारा "शिक्षा" पर प्रश्नोत्तरी


यह प्रश्नोत्तरी जे. कृष्णमूर्ति के शिक्षा दर्शन, उनके जीवन और महत्वपूर्ण शिक्षाओं के बारे में आपके ज्ञान का परीक्षण करने के लिए बनाई गई है। इसमें शिक्षा, भय, बुद्धिमत्ता और जीवन के उद्देश्य पर उनके विचारों के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसा कि उनके कार्य शिक्षा में उल्लेख किया गया है । जे. कृष्णमूर्ति के जीवन में गहराई से उतरें और उनके प्रभावशाली कार्यों से प्रमुख विचारों का पता लगाएं, जिसमें द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम और अन्य उल्लेखनीय लेखन शामिल हैं।


Test यहाँ से दे 👇🏻





13. शिक्षा जे० कृष्णमूर्ति ऑब्जेक्टिव क्विज बिहार बोर्ड


1. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है?

   (A) जद कृष्णमूर्ति 

   (B) जिद्दु कृष्णमूर्ति

   (C) जिद कृष्णमूर्ति 

   (D) सज्जद कृष्णमूर्ति

   Ans. (B)


2. "जहाँ भय है, वहाँ मेधा नहीं हो सकती।" किस पठित पाठ की उक्ति है?

   (A) अर्धनारीश्वर 

   (B) ओ सदानीरा

   (C) सिपाही की माँ 

   (D) शिक्षा

   Ans. (D)


3. लोडबेटर की नजर में जे० कृष्णमूर्ति क्या थे?

   (A) राज्य शिक्षक 

   (B) देश शिक्षक

   (C) विश्व शिक्षक 

   (D) गाँव शिक्षक

   Ans. (C)


4. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन-सी रचना है?

   (A) राज

   (B) बातचीत

   (C) सम्पूर्ण क्रांति

   (D) शिक्षा

   Ans. (D)


5. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कहाँ हुआ था?

   (A) उत्तरप्रदेश 

    (B) आंध्रप्रदेश

   (C) मध्यप्रदेश 

    (D) कर्नाटक

   Ans. (B)


6. माँ की मृत्यु के समय जे० कृष्णमूर्ति कितने वर्ष के थे?

   (A) 10 वर्ष 

   (B) 12 वर्ष

   (C) 15 वर्ष 

   (D) 20 वर्ष

   Ans. (A)


7. जे. कृष्णमूर्ति की 'शिक्षा' कृति क्या है?  

(A) संभाषण 

(B) निबंध  

(C) संपूर्ण  

(D) एकांकी

(Ans. A)  


8. मेधा कहाँ नहीं हो सकती है?  

(A) जहाँ स्वतंत्रता हो  

(B) जहाँ भय हो   

(C) जहाँ अनुशासनहीनता हो  

(D) इनमें से कोई नहीं

 (Ans. B)


9. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उन्हीं कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है?  

(A) जीवन में उन्नति करना  

(B) जीवन खुशी पूर्वक व्यतीत करना  

(C) जीवन को समझना   

(D) इनमें से कोई नहीं

(Ans. C) 


10. लेखक के अनुसार सच्ची शिक्षा हमें क्या देती है?  

(A) रोज़गार  

(B) प्रसिद्धि  

(C) व्यापकता 

(D) इनमें कोई नहीं

(Ans. C)  


11. बचपन में किस वातावरण में रहना आवश्यक है?  

(A) स्वतंत्र  

(B) अनुशासित  

(C) दायित्वपूर्ण  

(D) इनमें से कोई नहीं 

(Ans. A) 


12. ज़िंदगी का अर्थ क्या है?  

(A) धन कमाना  

(B) प्रसिद्धि प्राप्त करना  

(C) सत्य की खोज करना   

(D) सत्य प्राप्त करना

(Ans. C) 


13. जे. कृष्णमूर्ति के अनुसार मानव के विचारों को, उसके सपनों तथा उसके प्रेम को कौन नष्ट कर देता है?  

(A) उत्साह  

(B) नाराज़गी  

(C) खुशी  

(D) भय 

(Ans. D) 



14. जे. कृष्णमूर्ति के अनुसार, सम्पूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर है?  

(A) विकास की ओर  

(B) नाश की ओर  

(C) प्रतिस्पर्द्धा की ओर  

(D) इनमें से कोई नहीं

 (Ans. B) 


15. 'द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम' किसकी कृति है?  

(A) मलयज की  

(B) मोहन राकेश की  

(C) जे. कृष्णमूर्ति की   

(D) अब्दुल कलाम आजाद की

(Ans. C) 


16. साम्यवादी किससे लड़ रहा है?  

(A) समाजवादी से  

(B) पूँजीपति से  

(C) सत्तावादी से  

(D) इनमें से कोई नहीं

(Ans. B) 


17. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था?  

(A) 12 मई 1895 को 

(B) 18 जून 1892 को  

(C) 23 मई 1898 को  

(D) 15 अगस्त 1902 को

(Ans. A)  


18. जे. कृष्णमूर्ति का पूरा नाम था—  

(A) जयन कृष्णमूर्ति  

(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति 

(C) जीवंत कृष्णमूर्ति  

(D) जनेश कृष्णमूर्ति

(Ans. B)  


19. 'द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम' किसकी कृति है?  

(A) अब्दुल कलाम आजाद  

(B) पृथ्वीराज कपूर  

(C) जे. कृष्णमूर्ति  

(D) जाविर हुसैन

(Ans. C) 


20. जे. कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है?  

(A) वे प्रायः लिखते थे  

(B) वे उपन्यासकार थे  

(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे  

(D) वे प्रायः बोलते थे, संप्रेषण करते थे 

(Ans. D) 


21. 'शिक्षा' पाठ के रचयिता कौन है? [2019C, I.Sc.; 2021A, I.Sc.]  

(A) महात्मा गांधी  

(B) विनोबा भावे  

(C) जगदीशचंद्र माथुर  

(D) जे. कृष्णमूर्ति 

(Ans. D) 


22. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हुआ था?  

(A) आंध्र प्रदेश में 

(B) उत्तर प्रदेश में  

(C) राजस्थान में  

(D) उड़ीसा में

(Ans. A)  


23. लीडबेटर किन्हे 'विश्व शिक्षक' के रूप देखते थे?  

(A) राधाकृष्णन  

(B) राजेन्द्र प्रसाद  

(C) गाँधी जी  

(D) जे. कृष्णमूर्ति 

(Ans. D) 


24. जे. कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन-सी रचना है? [2018A, I.A.]  

(A) रोज  

(B) सम्पूर्ण क्रांति  

(C) बातचीत  

(D) शिक्षा 

(Ans. D)


अगर आपको इस Quiz पसंद आया तो अपने दोस्तों के पास शेयर करें और उनको भी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करें और गूगल में हमेशा sciencesangran.online सर्च जरूर करें धन्यवाद

Tags