दोस्तों इस पोस्ट में 12th Hindi चैप्टर 1 कड़बक का ऑब्जेक्टिव प्रश्न देखेंगे या सभी प्रश्न आप सभी का परीक्षा का ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसमें 30 ऑब्जेक्टिव प्रश्न है
.
कड़बक
1. ‘चित्ररेखा’ किस कवि की रचना है?
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रघुवीर सहाय
Ans: (A) मलिक मुहम्मद जायसी
2. जायसी का जन्म-स्थान है -
(A) दिल्ली
(B) इलाहाबाद
(C) जायस, कब्र अमेठी
(D) भागलपुर
Ans: (C) जायस, कब्र अमेठी
3. मलिक मुहम्मद जायसी की मृत्यु कब हुई?
(A) लगभग 1548 ई.
(B) लगभग 1540 ई.
(C) लगभग 1549 ई.
(D) लगभग 1550 ई.
Ans: (A) लगभग 1548 ई.
4. मलिक मुहम्मद जायसी कवि थे -
(A) दुःख के पीर के
(B) कुल प्रेम के
(C) अष्टछाप के
(D) प्रेम की पीर के
Ans: (D) प्रेम की पीर के
5. ‘कड़बक’ के कवि कौन हैं?
(A) कबीर दास
(B) सूरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) नागरदास
Ans: (C) मलिक मुहम्मद जायसी
6. मलिक मुहम्मद जायसी की कविता कौन सी है?
(A) पुत्र वियोग
(B) कड़बक
(C) ऊषा
(D) हार-जीत
**Ans:** (B) कड़बक
7. मलिक मुहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1450 ई. में
(B) 1485 ई. में
(C) 1492 ई. में
(D) 1496 ई. में
**Ans:** (C) 1492 ई. में
8. जायसी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
**Ans:** (A) उत्तर प्रदेश
9. जायसी किस तरह के कवि हैं?
(A) भक्त कवि
(B) सूफी कवि
(C) श्रृंगारिक कवि
(D) इनमें से कोई नहीं
**Ans:** (B) सूफी कवि
10. जायसी के पिता का नाम क्या था?
(A) शेख मुहम्मद
(B) शेख यमरेख
(C) शेख परवेज
(D) इनमें से कोई नहीं
**Ans:** (B) शेख यमरेख
11. जायसी थे -
(A) धनवान
(B) पहलवान
(C) फकीर
(D) इनमें से कोई नहीं
**Ans:** (C) फकीर
12. जायसी हिंदी साहित्य की किस काव्य धारा से जुड़े थे?
(A) ज्ञानमार्गी शाखा
(B) प्रेममार्गी शाखा
(C) कृष्णमार्गी शाखा
(D) सगुण भक्तिकाव्य
**Ans:** (B) प्रेममार्गी शाखा
13. जायसी की काव्य की भाषा कौन-सी थी?
(A) खड़ी बोली
(B) ब्रज
(C) अवधी
(D) अरबी
**Ans:** (C) अवधी
14. जायसी के काव्य का मुख्य रस क्या था?
(A) वात्सल्य रस
(B) श्रृंगार रस
(C) वीर रस
(D) इनमें से कोई नहीं
**Ans:** (B) श्रृंगार रस
15. जायसी ने रत्नसेन तथा पद्मावती की कथा को किस प्रकार जोड़ा है?
(A) प्रेम द्वारा
(B) भक्त द्वारा
(C) रक्त रूप लेई द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
**Ans:** (C) रक्त रूप लेई द्वारा
16. जायसी ने रत्नसेन एवं पद्मावती की कथा को किसके द्वारा सींचा?
(A) अपने आँसुओं से
(B) गंगाजल से
(C) जल से
(D) इनमें से किसी से नहीं
**Ans:** (A) अपने आँसुओं से
17. जायसी ने किस दोष से युक्त होते हुए भी गुणवान हैं?
(A) जिह्वा दोष
(B) नेत्र दोष
(C) अंग दोष
(D) श्रवण दोष
**Ans:** (B) नेत्र दोष
18. जायसी का काव्य किस प्रकार गम्भीर एवं व्यापक है?
(A) सरोवर की भाँति
(B) कुएँ की भाँति
(C) समुद्र की भाँति
(D) नदी की भाँति
**Ans:** (C) समुद्र की भाँति
19. इनमें से ‘प्रेम के पीर’ के कवि हैं?
(A) जायसी
(B) नागरदास
(C) सूरदास
(D) कबीरदास
**Ans:** (A) जायसी
20. ‘कड़बक’ कहाँ से लिया गया है?
(A) आखिरी कलाम
(B) अखरावट
(C) मधुमालती
(D) पद्मावत
**Ans:** (D) पद्मावत
21. कड़बक के रचयिता हैं -
(A) सूरदास
(B) कबीरदास
(C) जायसी
(D) तुलसीदास
**Ans:** (C) जायसी
22. जायसी रचित ‘ पद्मावत’ की भाषा क्या है?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) खड़ीबोली
(D) मैथिली
**Ans:** (A) अवधी
23. मलिक मुहम्मद जायसी किस परंपरा के कवि थे?
(A) सगुण कृष्णभक्त परंपरा
(B) सगुण रामभक्त परंपरा
(C) प्रेमाख्यामक काव्य-परंपरा
(D) संस्कृत काव्य-परंपरा
**Ans:** (C) प्रेमाख्यामक काव्य-परंपरा
24. जायसी ने अपनी आँख की उपमा किससे की है?
(A) कमल
(B) कुएँ
(C) सरोवर
(D) दर्पण
**Ans:** (D) दर्पण
25. मलिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि थे?
(A) प्रेममार्गी शाखा के
(B) ज्ञानमार्गी शाखा के
(C) राममार्गी शाखा के
(D) कृष्णमार्गी शाखा के
**Ans:** (A) प्रेममार्गी शाखा के
26. कौन-सी कृति जायसी की नहीं है?
(A) ‘ पद्मावत’
(B) ‘अखरावट’
(C) ‘आखिरी कलाम’
(D) ‘मुगावती’
**Ans:** (D) ‘मुगावती’
27. ‘ पद्मावत’ किसकी रचना है?
(A) मुल्ला दाउद की
(B) कुतुबन की
(C) जायसी की
(D) मंझन की
**Ans:** (C) जायसी की