12th Hindi 7. Osadanira objective Quiz ओ सदानीरा ऑब्जेक्टिव क्विज

Bihar board 12th Hindi chapter -7 Quiz 2025

12th Hindi 7. Osadanira objective Quiz ओ सदानीरा ऑब्जेक्टिव क्विज


 


क्विज का अगला भाग निचे गए है जो 24 से 46 क्वेश्चन है । 

 


1

1. "ओ सदानीरा" शीर्षक निबंध में वर्णित मन कैसे ताल हैं ?

  • (A) गहरे
  • (B) छोटे और विशाल
  • (C) उथले और छिछले
  • (D) गहरे और विशाल
  • उत्तर: (D)

2. "ओ सदानीरा" निबंध किस पुस्तक से लिया गया है ?

  • (A) बिखरते क्षण से
  • (B) नीलकुसुम से
  • (C) बोलते क्षण से
  • (D) हारे को हरिनाम से
  • उत्तर: (C)

3. गंडक नदी का जल सदियों से -

  • (A) शांत रहा है
  • (B) चंचल रहा है
  • (C) गर्भ रहा है
  • (D) ठंडा रहा है
  • उत्तर: (B)

4. "सरैयामन ताल" का जल कैसा है ?

  • (A) चंचल
  • (B) स्थिर
  • (C) गहरा
  • (D) गंदा
  • उत्तर: (B)

5. "वसुंधराभोगी मानव और धर्माध मानव एक ही सिक्के के दो पहलू हैं" - यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गयी है ?

  • (A) उदय प्रकाश
  • (B) जे० कृष्णमूर्ति
  • (C) मलयज
  • (D) जगदीशचंद्र माथुर
  • उत्तर: (D)

6. 'रामपुरवा' कहाँ है ?

  • (A) भितिहरवा के पास
  • (B) नवगछिया के पास
  • (C) राँची के पास
  • (D) इलाहाबाद के पास
  • उत्तर: (A)

7. 'गाँधीजी' को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी ?

  • (A) मुखिया ने
  • (B) ग्रामीण ने
  • (C) मठ के महंत ने
  • (D) उनके भाई ने
  • उत्तर: (C)

8. गाँधीजी की झोपड़ी को किसने जला दिया था ?

  • (A) ग्रामीणों
  • (B) युवकों
  • (C) एमन साहब के कर्मचारियों
  • (D) छात्रों
  • उत्तर: (C)

9. 'बहुजन-सम्प्रेषण के माध्यम' पुस्तक किसने लिखी है ?

  • (A) जयप्रकाश नारायण
  • (B) जगदीशचंद्र माथुर
  • (C) मलयज
  • (D) मोहन राकेश
  • उत्तर: (B)

10. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जगदीशचन्द्र माधुर की है ?

  • (A) सिपाही की माँ
  • (B) जूठन
  • (C) ओ सदानीरा
  • (D) तिरिछ
  • उत्तर: (C)

11. 'ओ सदानीरा' शीर्षक पाठ किस विद्या के अन्तर्गत आता है ?

  • (A) निबन्ध
  • (B) कहानी
  • (C) कविता
  • (D) नाटक
  • उत्तर: (A)

12. जगदीशचन्द्र माथुर मूलतः क्या थे ?

  • (A) निबन्धकार
  • (B) कहानीकार
  • (C) नाटककार
  • (D) उपन्यासकार
  • उत्तर: (C)

13. 'ओ सदानीरा' निबन्ध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गई है ?

  • (A) सारण
  • (B) तिरहुत
  • (C) मिथिला
  • (D) चंपारण
  • उत्तर: (D)

14. चम्पारण क्षेत्र में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है ?

  • (A) जंगलों का कटना
  • (B) नदियों की अधिकता
  • (C) नदियों की तीव्रधारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • उत्तर: (A)

15. माथुर जी किस राज्य के शिक्षा सचिव नियुक्त हुए ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) आन्ध्रप्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) उत्तर प्रदेश
  • उत्तर: (A)

16. बारहवीं सदी के लगभग तीन सौ वर्ष तक किस वंश का शासन था ?

  • (A) मौर्य वंश
  • (B) चालुक्य वंश
  • (C) गुप्त वंश
  • (D) कर्णाट वंश
  • उत्तर: (D)

17. अंग्रेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया ?

  • (A) दलहन
  • (B) नील
  • (C) गेहूँ
  • (D) तिलहन
  • उत्तर: (B)
Tags