'अर्धनारीश्वर' नामक पाठ से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए हैं। ये प्रश्न निम्नलिखित हैं:
1. नारी और नर एक ही दृष्टि की हल्की दो प्रतिमाएँ हैं - यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
- (A) ओ सदानीरा
- (B) सिपाही की माँ
- (C) अर्धनारीश्वर (Ans.)
- (D) प्रगति और समाज
2. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?
- (A) पद श्री
- (B) पद्म भूषण (Ans.)
- (C) पद्म विभूषण
- (D) पद्म
3. अर्धनारीश्वर' पाठ के लेखक कौन हैं? या, 'अर्धनारीश्वर' किसकी रचना है?
- (A) नामवर सिंह
- (B) रामधारी सिंह 'दिनकर' (Ans.)
- (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
- (D) रामचन्द्र शुक्ल
4. रामधारी सिंह 'दिनकर' की रचना कौन-सी है ?
- (A) उसने कहा था
- (B) जूठन
- (C) तिरिछ
- (D) अर्धनारीश्वर (Ans.)
5. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था?
- (A) समस्तीपुर
- (B) बेगूसराय (Ans.)
- (C) पटना
- (D) भोजपुर
6. अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है?
- (A) नारी के
- (B) पुरुष के
- (C) नारी और पुरुष दोनों के (Ans.)
- (D) इनमें कोई नहीं
7. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है?
- (A) कुरुक्षेत्र
- (B) हँकार
- (C) रसवंती
- (D) प्रणभंग (Ans.)
8. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?
- (A) छात्र सहोदर (Ans.)
- (B) छात्र पत्रिका
- (C) छात्र मित्र
- (D) इनमें से कोई नहीं
9. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई?
- (A) 1920 में
- (B) 1925 में(Ans.) .
- (C) 1930 में
- (D) 1935 में
10. दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है?
- (A) बुद्धि
- (B) समझ
- (C) भावना (Ans.)
- (D) इनमें कोई नहीं
11. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया ?
- (A) संन्यास लेने का
- (B) भिक्षुणी होने का(Ans.)
- (C) पति को त्याग का
- (D) इनमें से कोई नहीं
12. पुरुष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है; किंतु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है" यह किसका कथन है?
- (A) दिनकर जी का
- (B) रवीन्द्रनाथ का
- (C) प्रेमचन्द का (Ans.)
- (D) इनमें से कोई नहीं
13. 'अर्धनारीश्वर' का किस विधा से संबंध है?
- (A) निबंध
- (B) कहानी
- (C) एकांकी (Ans.)
- (D) व्यंग्य
14. किसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में नारीत्व की साधना की थी?
- (A) गाँधी जी ने (Ans.)
- (B) रवीन्द्रनाथ ने
- (C) दिनकर जी ने
- (D) उदयप्रकाश ने
15. 'अर्धनारीश्वर' शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है?
- (A) यथार्थ
- (B) कल्पित (Ans.)
- (C) आदर्श
- (D) वास्तविक
16. प्रेमचंद के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है?
- (A) आकर्षक
- (B) साहसी
- (C) कोमल
- (D) राक्षसी (Ans.)
17. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है?
- (A) उर्वशी
- (B) रश्मिरथी
- (C) कुरुक्षेत्र
- (D) जूठन(Ans.)
18. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है?
- (A) सत्यियों का संताप
- (B) परशुराम की प्रतीक्षा (Ans.)
- (C) दरियाई घोड़ा
- (D) रसातल यात्रा
19. 'दिनकर' को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ? अथवा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है:
- (A) अर्धनारीश्वर
- (B) उर्वशी (Ans.)
- (C) हँकार
- (D) कुरुक्षेत्र
20. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है-
- (A) नील कुसुम
- (B) कुरुक्षेत्र (Ans.)
- (C) हुंकार
- (D) रश्मिरथी
21. 'अर्धनारीश्वर' कल्पित रूप है-
- (A) शिव और पार्वती का (Ans.)
- (B) राम और सीता का
- (C) यशोदा और कृष्ण का
- (D) विष्णु और लक्ष्मी का
22. गांधारी थी -
- (A) कृष्ण की माँ
- (B) बलराम की माँ
- (C) अर्जुन की माँ
- (D) दुर्योधन की माँ- (ans )
23 प्रमेचन्द थे -
D. संगीतकार
24. दिनकर जी का जन्म कब हुआ था ?
25. दिनकर किस युग के कवि हैं ?
A. भारतेंदु युग के
आप लोग comment में जरूर बताएँ